हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की notepad क्या होता है ? और notepad के सभी tools को details में जानेंगे तो चलिए सबसे
पहेले ये जान लें कि notepad क्या होता है ?
What is Notepad?
Notepad एक सॉफ्टवेर है या प्रोग्राम है इसका use हम कोई भी text document को देखने और उसमे बदलाव (edit) करने के लिए करते हैं |
Notepad का extension .txt होता है |
Extension क्या होता है ?
कंप्यूटर में किसी भी फाइल की पहचान करने के लिए की वह file किस type की है किस प्रकार की किस चीज़ की file है जो कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम होता है वो फाइल के नाम के पीछे डॉट लगा कर एक नाम जोड़ देता है जो उस file के content की विशेषता बताता है इसे ही एक्सटेंशन कहते हैं जैसे –
Software Extension
Ms-Paint .png
Ms-Word .docs or .docx
Ms-Excel .xlsx
Ms-Powerpoint .ppt
Notepad .txt
Wordpad .rtf
How to
see extension of any file?
Step : 1 उस फाइल पर Left click करें, file सेलेक्ट हो जाएगी |
Step : 2 Right click करें
Step : 3
सबसे नीचे properties option पर क्लिक करें |
Step : 4
Type of File देखें |
आपके सामने कुछ इस तरह dialog box open होगा |
प्रोपर्टी देखने के लिए शॉर्टकट : file को सेलेक्ट कर लें कीबोर्ड से
ALT+ Enter बटन दबाएँ |
How to
open Notepad?
नोटपैड कैसे ओपन
करें ?
§ स्टार्ट बटन पर क्लिक करें
§ all programs पर क्लिक करें
§ Accessories पर जाएँ
§ Notepad पर क्लिक करें
(1) File Menu :
New
: नया पेज लेने के लिए
File Menu पर जायेंगे
New वाले आप्शन पर
क्लिक करेंगे
Open : Save file को ओपन करने के
लिए
File Menu पर जायेंगे
Open पर क्लिक करेंगे
जो भी फाइल
या डॉक्यूमेंट ओपन करना है सेलेक्ट
करेंगे |
Open पर क्लिक करेंगे या Enter Button Press करेंगे |
Save : नए डॉक्यूमेंट या फाइल को सेव करने के लिए
File menu पर जायेंगे
Save पर क्लिक करेंगे
Location select करेंगे जहाँ भी
फाइल को सेव करना है जैसे – Desktop, Document ,
Picture , C Drive , D Drive etc.
File का जो भी नाम देना है देकर सेव कर देंगे
Save as : पहेले से जो document Save है उसका नाम बदलकर अलग –अलग नाम से सेव करने के लिए फाइल मेनू पर जायेंगे
Save as पर क्लिक करेंगे
Location select कर लेंगे
सेव करेंगे
Print : Document को printer से Print करने के लिए
File
menu पर जायेंगे
Print Option पर क्लिक करेंगे
एक window open होगी उसमे आप प्रिंटर
सेलेक्ट कर लेंगे
Number of copy देंगे
प्रिंट पर क्लिक
करेंगे
Page Setup : पेज सेटअप से पेज की मार्जिन को सेट कर सकते है |
फाइल मेनू पर
जायेंगे
पेज सेटअप आप्शन
पेज की मार्जिन को
सेट करदेंगे (Top , Bottom , Left , Right)
Ok कर देंगे |
Exit : File या Document को सेव करने के बाद close करने के लिए
File Menu पर जायेंगे
Exit पर क्लिक कर देंगे
(2) Edit Menu :
Undo
एक step पीछे जाने के लिए
Redo
एक step आगे जाने के लिए
Cut , Copy , Paste
कंप्यूटर में इसका उसे दो
तरीके से किया जा सकता है
1. Text को move करने के लिए
टेक्स्ट को मूव करने के लिए आप Text को सेलेक्ट करिए एडिट मेनू पर जायेंगे
Cut option पर क्लिक करें या कीबोर्ड से Ctrl+X
press करिए
जिस भी स्थान पर आप डाटा या फाइल को रखना चाहते
हैं वहां जाकर क्लीक करे
Paste option पर क्लिक दें
2. Text को Copy करने के लिए
टेक्स्ट को सेलेक्ट करें
Edit Menu पर जायें
क्लिक कॉपी आप्शन या कीबोर्ड से Ctrl+C press करे
उस स्थान पर जाएँ जहाँ आपको डाटा या फाइल कॉपी
करना है
Paste कर देंगे
Delete
किसी भी selected text को delete करने के लिए
selected टेक्स्ट को डिलीट करने के लिए फाइल मेनू पर जाएँ
डिलीट आप्शन पर क्लिक कर देंगे टेक्स्ट डिलीट हो जाएगी वो
चीज़
Find
आपने डॉक्यूमेंट में किसी वर्ड को Find करने के लिए
Edit Menu पर जायेंगे
Find Option पर क्लिक करेंगे
Find Box में जो भी में जो भी वर्ड या टेक्स्ट find करना है टाइप कर दीजिये
Find Next पर क्लिक करिए
Find Next
Find Option में find next
word option पहेले से होता है |
Replace
Document या file में किसी वर्ड को replace बदलने के लिए
एडिट मेनू में जायेंगे
Replace पर क्लिक करेंगे
जिस भी टेक्स्ट को आप replace करना चाहते हैं find what box में उसे type करे
जिस टेक्स्ट से replace करना है उसको replace with box में टाइप करें
Replace पर क्लिक करें
अगर आप all change करना चाहते हैं तो replace all पर क्लिक करें
Go To
एक लाइन से दुसरी लाइन या
एक पैराग्राफ से दुसरे पैराग्राफ पर directly
jump करने के लिए
switch करने के लिए
एडिट पर क्लिक करें
GO
To पर क्लिक करें
लाइन नंबर या पैराग्राफ
नंबर दें
Go To पर क्लिक करें
पुरे पेज को सेलेक्ट
करने के लिए
Time and Date
आपने डॉक्यूमेंट में टाइम एंड डेट इन्सर्ट करने के लिए
(3) Format Menu
Font
Font option से टेक्स्ट की लैंग्वेज या font change कर
सकते हैं
Font
Style
Font Style बदलने के लिए
Font size
Font की size change कर सकते हैं
Word Wrap : मल्टीप्ल लाइन बनाए के लिए |
(4) View Menu
Status Bar
Status Bar में लाइन या character
देख सकते हैं |
Zoom In : पेज को बड़ा करने के लिए
CTRL +
Plus
Zoom Out : पेज को छोटा करने के लिए
CTRL+ Minus
Restore Default Zoom : CTRL+0
(5) Help Menu
Notepad के बारे में आप कुछ भी
जानना चाहते हैं हेल्प लेना चाहते हैं तो हेल्प पर क्लिक
करेंगे या कीबोर्ड से F1 Press करें हेल्प विंडो ओपन हो
जाएगी |
Shortcut Key
CTRL+N नया पेज लेने के लिए
CTRL+O सेव फाइल को ओपन करने के लिए
CTRL+S नयी फाइल को सेव करने के लिए
CTL+P डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए
CTRL+A पुरे पेज को सेलेक्ट करने के लिए
CTRL+Z एक स्टेप पीछे जाने के लिए
CTRL+X सिलेक्टेड टेक्स्ट को कट करने के लिए
CTRL+C सिलेक्टेड टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए
CTRL+V TEXT को पेस्ट करने के लिए
DEL/DELETE सिलेक्टेड टेक्स्ट
को डिलीट करने के लिए
CTRL+F डॉक्यूमेंट में किसी वर्ड को सर्च करने के लिए
F3 FIND OPTION का USE करके नेक्स्ट वर्ड को FIND करने के लिए
CTRL+H टेक्स्ट को Replace करने के लिए
CTRL+G एक लाइन से दूसरी लाइन पर जाने के लिए
F5 कंप्यूटर सिस्टम में
जो भी टाइम चल रहा है उसे इन्सर्ट करने के लिए
ALT Menu Bar को Highlight करने के लिए
F10 Menu Bar को Highlight करने के लिए
ALT+ENTER किसी ऑब्जेक्ट की
प्रॉपर्टी देखने के लिए
F1 हेल्प
0 Comments